बॉलीवुड में अपने अफेयर्स को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले रणबीर कपूर की लाखों लड़कियां फैंस हैं, शायद वो उन्हें डेट करने की चाहत भी रखती होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो खुद एक एक्टर के दीवाने हैं। सुनकर शॉक हो गए न आप! जी हां, रणवीर एक एक्टर के इस कदर दीवाने हैं कि इस बार वह अपना 'वैलेंटाइन डे' उसी के साथ मनाने वाले हैं।
चलिए इस सस्पेंस से पर्दा उठा देते हैं। ये एक्टर और कोई नहीं, बल्कि संजय दत्त हैं। बता दें कि राजकुमार हिरानी इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 14 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस वजह से संजय और रणबीर दोनों फिल्म की वजह से साथ रहेंगे।
ये भी पढ़ें, राणा दग्गुबाती-तापसी पन्नू की फिल्म 'द गाजी अटैक' का धाकड़ ट्रेलर रिलीज
रणबीर कपूर कई वर्षों तक दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ अपने रिश्तों को लेकर खासा चर्चा में रहे। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में इन्होंने अपने रिश्तों को हावी नहीं होने दिया। कहा जा रहा है कि कैटरीना से ब्रैकअप होने के बाद ये जोड़ी जल्द ही आपको अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'जग्गा जासूस' में दिखाई देंगे।
Source : News Nation Bureau