/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/14/11-ranbir.jpg)
रणबीर कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की एक झलक पाने के लिए सभी बेताब रहते हैं। उनकी तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। लेकिन हाल ही में तैमूर के मामा यानी रणबीर कपूर ने बताया कि वह एक बार अपने भांजे को पहचान ही नहीं पाए थे।
'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में बिजी रणबीर ने बताया कि वह तैमूर से तब मिले थे, जब वह सिर्फ 3 महीने का था। रणबीर ने कहा, उस वक्त वह आम बच्चे जैसा ही दिख रहा था, लेकिन हाल ही में मैंने उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी और मैं उसे देखकर चौंक गया।
A post shared by Kareena Kapoor Arab Fan Club ❁ (@kareenakapoor.arabiic) on Jun 13, 2017 at 7:36am PDT
तैमूर के बॉलीवुड में एंट्री का इंतजार
ये भी पढ़ें: सलमान ने कहा, जंग की बात करने वालों को बंदूक देकर मोर्चे पर भेज दें
रणबीर ने कहा, तैमूर की तस्वीर देखने के बाद मेरा पहला रिएक्शन था कि यह कौन है? वह सच में करीना और सैफ का परफेक्ट कॉम्बो है। मुझे उसके बड़े होने का इंतजार है, ताकि वह जल्दी से बॉलीवुड में एंट्री करे। रणबीर ने तैमूर के लुक्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले ही फैन फॉलोइंग बना चुका है।
एक साथ नजर आएंगे रणबीर-करीना
बता दें कि रणबीर और करीना जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इसी वजह से करीना इन दिनों जिम में पसीना बहा रही हैं। दोनों 'वीरे दि वेडिंग' में एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ नजर आएंगे।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau