अभिनेता संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में लीड रोल निभा रहे रणबीर कपूर की तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं रणबीर ने बताया कि फिल्म आधी से ज्यादा बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह संजय दत्त के आभारी हैं और यह फिल्म करके उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
रणबीर इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर मंगलवार को लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर-2017 के चौथे संस्करण के अवार्ड समारोह में अलग लुक में रेड कॉर्पेट पर नजर आए।
ये भी पढ़ें: संजय दत्त के लुक में ये हैं रणबीर कपूर, शूटिंग सेट से लीक हुईं तस्वीरें
60 फीसदी बन चुकी है फिल्म
रणबीर ने कहा, 'जैसा कि आप देख सकते हैं मैं संजय दत्त जैसा दिख रहा हूं। फिल्म 60 फीसदी बन चुकी है और जल्द ही यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।'
अभिनेता ने कहा, 'संजय दत्त की बायोपिक फिल्म करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मैं विधु सर (निर्माता विधु विनोद चोपड़ा) का बहुत आभारी हूं। संजय (दत्त) सर का विशेष रूप से आभारी हूं।'
ये भी पढ़ें: OMG! रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' में होंगे 29 गानें!
'जग्गा जासूस' जल्द होगी रिलीज
आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा कि इस फिल्म में पहले ही देरी हो चुकी है, लेकिन यह जल्द ही रिलीज होगी। उन्होंने जुलाई के आसपास फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद जताई। बता दें कि इस मूवी में कुल 29 गानें होने की खबरें हैं, क्योंकि यह फिल्म संगीत पर आधारित है।
उन्होंने कटरीना द्वारा इस फिल्म का प्रचार नहीं करने की खबरों का भी खंडन किया। अभिनेता ने कहा, 'शूटिंग से फ्री होते ही वह फिल्म का प्रचार करना शुरू कर देंगी।'
ये भी पढ़ें: हवा से हो सकती है महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी
गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना इसके पहले 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ब्रेकअप के बाद ये दोनों की पहली फिल्म है।
(IPL 10 की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau