रणबीर और गौरी खान
रणबीर कपूर हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे। रणबीर के इस घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। 'ऐ दिल है मुश्किल' के अभिनेता ने घर के डिजाइन के लिए गौरी खान को शुक्रिया अदा करते हुए एक खास मैसेज भी लिखा है।
रणबीर ने लिखा, 'गौरी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। अपना घर बनाने से पहले मुझे नहीं मालूम था कि उसे कैसे बनवाया जाए, लेकिन गौरी की वजह से ये काम बहुत आसान हो गया हो अब सब कुछ मेरी उम्मीद के मुताबिक है।'
— Gauri Khan Designs (@gaurikhan) March 24, 2017
गौरी खान ने रणबीर के घर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थीं। दोनों तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकता हैं कि घर को कितने प्यार और खूबसूरती से सजाया गया है।
ये भी पढ़ें: 'फिलौरी' फिल्म रिव्यू: अनुष्का शर्मा, दिलजीत की कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में रही नाकामयाब
इससे पहले रणबीर कई महीनों से अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के साथ कृष्णा कॉटेज में रह रहे थे।
"Vastu" Wonderful! Gauri Khan! You have made a home out of Ranbir's house. Beautifully done! Both Neetu and me are overwhelmed. Thank you!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 8, 2016
बता दें ऋषि कपूर भी पिछले साल इसके लिए गौरी खान को थैंक्स कह चुके हैं। ऋषि ने दिसंबर में ट्वीट कर कहा था कि वह और उनकी पत्नी नीतू सिंह रणबीर का घर डिजाइन करने के लिए गौरी खान से बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स मामला: शाहरुख खान, गौरी खान और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस
Source : News Nation Bureau