कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन मास्क लगाकर सड़कों पर घूमते नजर आए थे। उन्हें कोई पहचान नहीं सका था। ठीक वैसे ही रणबीर कपूर मुंबई की गलियों में खुलेआम घूमे। उनके साथ 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में को-एक्टर हुसैन दलाल भी थे।
धर्मा मूवी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें रणबीर कपूर पहले हुसैन दलाल के साथ सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह अयान मुखर्जी के साथ बातचीत कर रहे हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। यह एक फेंटसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी मूवी है, जो 2019 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग पूरी हुई, राजकुमार हिरानी, रणबीर कपूर और सोनम ने जमकर की पार्टी
रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगे। इसके पहले उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हुई थी, जिसमें कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी फ्लॉप साबित हुई।
अयान मुखर्जी के साथ आलिया भट्ट
Source : News Nation Bureau