Ranbir Kapoor: आलिया के साथ फुटबॉल नहीं खेलना चाहते रणबीर, सता रहा है ये बड़ा डर

एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फुटबॉल के प्रति अपने प्यार के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि वो बचपन से ही खेल के शौकीन हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Alia bhatt and Ranbir Kapoor

Alia bhatt and Ranbir Kapoor( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. रणबीर कपूर सपोर्टस लवर हैं, फुटबॉल को बेहद पसंद करते हैं, उन्हें अक्सर अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है. एक बार आलिया भट्ट (Alia bhatt) उनके साथ फुटबॉल खेलने आई. आलिया के साथ रणबीर कपूर का मैच कैसा रहा इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया है. रणबीर ने बताया है कि आलिया के साथ उनका मैच कुछ खास अच्छा नहीं रहा.

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फुटबॉल के प्रति अपने प्यार के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि वो बचपन से ही खेल के शौकीन हैं. उन्हें खेल बहुत पसंद है.एक ऐसे कंप्टीटर के बारे में पूछे जाने पर जिसके खिलाफ वह कभी फुटबॉल नहीं खेलेंगे, रणबीर ने पत्नी आलिया भट्ट का नाम लिया क्योंकि वह उन्हें अपना काम्पिटटर मानती हैं. रणबीर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी पत्नी आलिया का नाम लूंगा, क्योंकि वह बहुत कॉम्पटिटव हैं और अगर मैंने उसे हरा दिया, तो मुझे पता है कि मैं इसके बारे में लंबे समय तक सुनता रहूंगा और वह सच में मुझसे नाराज हो जाएगी. इसलिए मुझे लगता है मैं उसके साथ खेलने से बचूंगा." जब रणबीर को सुझाव दिया गया कि अगर आलिया उसे हरा देती है तो वह बेहतर और लंबे समय तक जश्न मना सकती है, रणबीर ने जवाब दिया, “बिल्कुल, तो, मैं दोनों तरह से परेशान हूं.'' 

एनिमल है अगला प्रोजेक्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई. 5 साल तक रिश्ते में रहने के बाद, दोनों ने आखिरकार अप्रैल, 2022 में अपने मुंबई स्थित घर में शादी के बंधन में बंध गए. आलिया ने पिछले नवंबर में अपने पहले बच्चे राह कपूर को जन्म दिया. वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी आगामी रिलीज एनिमल की तैयारी कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

aliab bhatt Ranbir Kapoor Rishi Kapoor films Ranbir Kapoor Instagram Alia Bhatt Production Alia Bhatt Films alia ranbir marriage Ranbir Kapoor R Narasimhanbire kapoor
      
Advertisment