New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/16/ranbirkapoorsanjaydutt-86.jpg)
रणबीर कपूर ने संजय दत्त को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रणबीर कपूर ने संजय दत्त को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर्स में से एक रहे हैं. जिसकी वजह कभी उनकी पर्सनल लाइफ रही है तो कभी प्रोफेशनल लाइफ. फिलहाल वो इन दोनों वजहों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. जहां एक तरफ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. वहीं, उनकी फिल्म 'शमशेरा' (Ranbir Kapoor Shamshera) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. लेकिन आज हम इन दोनों ही बातों पर चर्चा नहीं करेंगे. बल्कि आपको रणबीर को दी गई संजय दत्त (Ranbir Kapoor Sanjay Dutt) की उस सलाह के बारे में बताएंगे. जो उनके पिता ऋषि कपूर (Ranbir Kapoor Rishi Kapoor) को उन्हें देनी चाहिए थी.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर अपने जमाने के जाने-माने कलाकार रहे हैं. ऐसे में वो बेहतर ढंग से जानते कि रणबीर के लिए कौन सी फिल्म करनी सही होगी और कौन सी नहीं. लेकिन वो फर्ज संजय दत्त को निभाना पड़ा. जिस बात का खुलासा खुद रणबीर (Ranbir Kapoor interview) ने हाल ही में किया है. रणबीर ने बताया, "जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था, मैं उनके (संजय के) जिम में वर्कआउट करता था. वह मुझसे कहते थे, 'तू दो साल से यहां जिम कर रहा है, पर तेरी बॉडी कहां है?' वह मुझसे यह भी पूछते थे, 'तू अभी बर्फी कर रहा है. तब आपकी अगली फिल्म कौन सी है? पेड़ा? लड्डू?'”
रणबीर ने संजय दत्त (Ranbir Kapoor latest statement) को लेकर आगे कहा, "उन्होंने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है, उन्होंने जो कुछ भी किया है, उससे वह बहुत खुश और गर्व महसूस करते हैं. लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे एक अलग प्रकृति की फिल्में करने के लिए प्रेरित किया है और ऐसी फिल्में, जो ज्यादा दर्शकों तक पहुंचती हैं. मैं पिता समान संजू सर को पाकर बहुत खुश हूं, जो मेरी पीठ थपथपाते हैं और लगातार मुझे प्रेरित करते हैं"
वहीं, बात करें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'अंदाज अपना अपना 2', 'डेविल', 'एनिमल' का नाम भी शामिल है. दर्शकों को एक्टर की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे लगातार फिल्म की रिलीज के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं.