Alia Bhatt हैं Ranbir Kapoor की दूसरी पत्नी, पहली बीवी का हुआ खुलासा!

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसकी वजह उनकी फिल्में ज्यादा हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में एक्टर की पहली पत्नी का खुलासा हुआ है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि आलिया उनकी दूसरी पत्नी हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranbir kapoor alia bhatt

रणबीर कपूर ने अपनी पहली पत्नी का किया खुलासा( Photo Credit : Social Media)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसकी वजह कभी उनकी पर्सनल लाइफ होती है तो कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ. फैंस को रणबीर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है. लेकिन इस बीच हाल ही में जो खुलासा हुआ है, उसने लोगों को चौंका कर रख दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि रणबीर की पहली बीवी का सच (Ranbir Kapoor first wife) सामने आ गया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट उनकी दूसरी पत्नी हैं, तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Advertisment

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके सबसे क्रेजी फैन एक्सपीरियंस (Ranbir Kapoor reveals craziest fan experience) क्या रहा है. जिस पर जवाब (Ranbir Kapoor latest statement) देते हुए एक्टर ने कहा, "एक लड़की थी, जिससे मैं कभी नहीं मिला था. लेकिन मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और उसने मेरे गेट से शादी की थी. गेट पर टीका लगा हुआ था और कुछ फूल भी. तो यह काफी क्रेजी था." इसके बाद उन्होंने आगे मजेदार अंदाज में कहा, "मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं, इसलिए मैं कभी उससे मिलने के लिए एक्साइटेड हूं." उनका ये बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, लोग इस पर फनी रिएक्शन्स भी शेयर कर रहे हैं. 

आपको बताते चलें कि एक्टर काफी समय बाद दो शानदार फिल्मों 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) और 'शमशेरा' (Shamshera) के साथ बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में फिल्म शमशेरा का ट्रेलर (Ranbir Kapoor Shamshera trailer released) रिलीज किया गया था. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया. इस फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त, रॉनित रॉय और वाणी कपूर लीड रोल में होने वाले हैं. दर्शकों को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में बता दें कि फिल्म 'शमशेरा' जहां 22 जुलाई, 2022 को पर्दे (Shamshera release date) पर आएगी. वहीं, 'ब्रह्मास्त्र' 09 सितंबर, 2022 को रिलीज (Brahmastra release date) होगी. 

ranbir kapoor anushka sharma ranbir kapoor first wife Ranbir Kapoor Alia Bhatt ranbir kapoor craziest fan experience Ranbir Kapoor ranbir kapoor favourite co-star
      
Advertisment