Ranbir Kapoor संग डूबी दिखीं Vaani Kapoor, तो लोगों ने दे डाली ऐसी सलाह

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. फिलहाल वो फिल्म 'शमशेरा' (Vaani Kapoor Shamshera) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिससे पहले उन्होंने अपने को-स्टार रणबीर कपूर (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor) संग फोटोशूट करवाया है.

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. फिलहाल वो फिल्म 'शमशेरा' (Vaani Kapoor Shamshera) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिससे पहले उन्होंने अपने को-स्टार रणबीर कपूर (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor) संग फोटोशूट करवाया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
RANBIR KAPOOR VAANI KAPOOR

वाणी कपूर की ऐसी तस्वीरें वायरल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. फिलहाल वो फिल्म 'शमशेरा' (Vaani Kapoor Shamshera) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें वो रणबीर कपूर (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म से पहले दोनों ने कई फोटोशूट (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor photoshoot) करवाएं हैं. जिन तस्वीरों में वे एक-दूसरे के बेहद करीब दिखे हैं. आज हम उनकी इन्हीं तस्वीरों पर बात करने वाले हैं. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. 

Advertisment

सबसे पहले बात उनकी पहली तस्वीर की करें, तो देखा जा सकता है कि वाणी ने जहां ब्लैक कलर का बेहद डीप नेक आउटफिट कैरी किया है. वहीं, रणबीर इस दौरान मरून कलर के कोट-पैंट में दिखाई दिए. उन्होंने इसके साथ शर्ट या टी-शर्ट कैरी नहीं किया है. दोनों ने बेहद कोजी होकर तस्वीरें खिंचाई.

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

दूसरे फोटोशूट में रणबीर कपूर कैजुअल आउटफिट में ईजी-ब्रिजी लुक लिए दिखाई दिए. जबकि वाणी ने डीप नेक स्लीवलेस टॉप के साथ ब्लैक कलर के शॉर्ट्स कैरी किए थे. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में डूबे दिखाई पड़ रहे हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

इन तस्वीरों में रणबीर और वाणी का लुक बिल्कुल एक-दूसरे से जुदा दिख रहा है. एक्टर ने प्रिंटेड शर्ट के साथ व्हाइट पैंट कैरी किया है. वहीं, वाणी पीच कलर के कटआउट ड्रेस में दिख रहीं हैं. यहां दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. 

इसके अलावा उनके लेटेस्ट फोटोशूट में देखा जा सकता है कि रणबीर ने ब्लैक कलर का वेलवेट कुर्ता कैरी किया है. और वाणी ने ग्रीन कलर की साड़ी स्टाइल की है. दोनों एक साथ पोज देते हुए काफी अच्छे दिख रहे हैं. को-स्टार्स की इन तस्वीरों पर कुछ लोग तो पॉजीटिव रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने वाणी को रणबीर से दूर रहने की सलाह दे डाली है. 

vaani kapoor ranbir kapoor Vaani Kapoor vaani ranbir photoshoot vaani ranbir shamshera Ranbir Kapoor
Advertisment