बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में शादी की है. लेकिन शादी के तुरंत बाद वे अपने काम पर वापस लौट आए और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए. गौरतलब है कि न्यूली वेड कपल की जिंदगी में कुछ तो बदलाव आए होंगे. ऐसे में रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि आलिया भट्ट संग शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage) के बाद उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आया है. जिस पर एक्टर ने जो जवाब दिया है, वो अब चर्चा में आ गया है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं.
रणबीर (Ranbir Kapoor latest statement) ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, "ऐसा कोई बड़ा बदलाव नहीं था. हम पांच साल से साथ हैं. हमने सोचा कि हमें शादी करनी चाहिए तो हमनें कर ली, लेकिन हमारे कुछ कमिटमेंट भी थे. शादी के अगले ही दिन हम दोनों काम पर निकल गए. आलिया अपनी शूटिंग पर गई थी और मैं भी मनाली निकल गया था. जब वह लंदन से वापस आती है और मेरी फिल्म शमशेरा रिलीज़ होती है, तो हम एक हफ्ते की छुट्टी लेने की सोच रहे हैं. हमें अभी भी एहसास नहीं हुआ है कि हम शादीशुदा हैं.” रणबीर का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जहां कुछ लोग दोनों को एक-दूसरे को समय देने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं, कुछ का कहना है कि उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.
खैर, बात कर ली जाए कपल के वर्कफ्रंट की तो दोनों के पास कई फिल्में हैं. जहां एक तरफ रणबीर (Ranbir Kapoor upcoming movies) आने वाले दिनों में फिल्म 'शमशेरा', 'अंदाज अपना अपना 2', 'ब्रह्मास्त्र', 'डेविल', 'एनिमल' में दिखने वाले हैं. वहीं, आलिया (Alia Bhatt upcoming movies) के पास भी कई फिल्में हैं. जिनमें ' जी ले जरा', 'डार्लिंग्स', 'इंशाल्लाह', 'ब्रह्मास्त्र', 'तख्त', 'आशिकी 3', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नाम शामिल है. दर्शकों को दोनों ही कलाकारों की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.