Ranbir Kapoor को हो चुकी है इस बात की आदत, बोले- काश में रोक पाता...

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों पैपराजी ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी थी और इसके साथ कुछ सवाल भी पूछे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
alia neetu

Ranbir Kapoor को हो चुकी है इस बात की आदत( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज के बाद अब वह को-स्टार वाणी कपूर संग फिल्म 'शमशेरा' का प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच रणबीर कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों पैपराजी ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी थी और इसके साथ कुछ सवाल भी पूछे थे. इस मामले में अब हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि वो इन सब के लिए तैयार हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lalit Modi के साथ डेटिंग की खबर पर आया सुष्मिता सेन के भाई का ऐसा रिएक्शन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

रणबीर कपूर ने बताया कि वो मीडिया के सवालों के लिए तैयार है क्योंकि वो इन सब के साथ ही बड़े हुए हैं. लेकिन रणबीर कपूर ने कहा रि वह चाहते हैं कि जीवन का हिस्सा जनता से दूर रख सकें. रणबीर कपूर ने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार था जिस दिन मैं पैदा हुआ था, मैंने इसको हमेशा देखा है, उन दिनों में कोई पैपराजी नहीं था लेकिन आपको इसकी आदत हो जाती है.' रणबीर कपूर ने आगे कहा, 'काम जरूरी है और जरूरी है जो फिल्में जो आप देते हैं. यह सब आपस में जुड़ा हुआ है... अगर मेरे पास है तो मुझे आभारी होना चाहिए कि लोग मेरे जीवन में रुचि रखते हैं.'

रणबीर कपूर ने कहा, 'अगर कल मेरे पास यह सब नहीं है, तो मेरे व्यक्तित्व के कारण मुझे खुशी होगी कि मेरा ध्यान नहीं है. लेकिन हर अभिनेता झूठ बोल रहा होगा यदि वे कहते हैं कि वे ध्यान का आनंद नहीं लेते हैं. आप इतनी मेहनत करते हैं फेमस हो जाते हैं और जब आप फेमस हो जाते हैं तो आप छिप जाते हैं - यह विडंबना है. काश मैं अपने कुछ निजी जीवन को पकड़ पाता और इसे निजी रखता लेकिन यह ठीक है.' बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को शादी रचाई थी. दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले लोग शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट् ने हाल ही में अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग पूरी की है. वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) को लेकर चर्चा में हैं. 

Ranbir Kapoor Movie ranbir kapoor father Ranbir Kapoor news Ranbir Kapoor video Ranbir Kapoor
      
Advertisment