/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/25/capturegnghn-1-74.jpg)
'डांस का भूत' रिलीज( Photo Credit : social media)
एक्टर रणबीर कपूर (RanbirKapoor) की एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं, अभी हाल ही में उनकी शमशेरा रिलीज हुई. वहीं अब उनकी आने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर जानकारी सामने आ रही है. आज ही रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का तीसरा गाना भी रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'डांस का भूत.' इससे पहले उनके दो गाने केसरिया, देवा-देवा ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया है. बता दें सोनी म्यूजिक इंडिया ने उनके नए गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया है.
तीन मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है, रणबीर दशहरा के त्योहार पर पूरे जोश के साथ नाच रहे हैं. रणबीर को डांस के जबरदस्त मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. ये गाना पूरी एनर्जी के साथ फरमाया गया है. साथ ही गाने के अंत में उन्होंने डीजे ऑन कर दिया है. वहीं नाचते हुए रणबीर महिलाओं के ग्रुप को ज्वाइन कर लेते हैं जो ढुनची डांस कर रहे हैं. 'डांस का भूत' को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है. वहीं अरजीत सिंह ने गाया है और इसको म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.गाने को अपलोड होते ही उनके फैंस ने भी कमेंट की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'वॉय आउटस्टैंडिंग और अरजीत की आवाज म्यूजिकल है डेडली कॉम्बो' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस दशहरे पूजा पर सब डांस का भूत पर डांस करेंगे.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बता दें आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने भी इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर गाने की क्लिप शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, 'उफ्फ उसके डांस देखो जरा!! डांस का भूत आउट'. वहीं रणबीर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं अपने गाने का लेटेस्ट ट्रेक दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आशा करता हूं दर्शक ने जो प्यार केसरिया और देवा को दिया वही प्या दर्शक डांस का भूत को दें.'शिवा 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
HIGHLIGHTS
- 'डांस का भूत' का 3 मिनट का वीडियो रिलीज
- रणबीर ने किया जबरदस्त डांस
- अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी निभाएंगे किरदार
Source : News Nation Bureau