राजकुमार हिरानी ने 'संजू' का नया पोस्टर किया शेयर, रणवीर का दिखा 'संजय' अंदाज

फिल्म के पहले पोस्टर में संजय दत्त के अलग-अलग अवतारों में रणबीर कपूर की झलक देखने मिली थी, तो नया पोस्टर कुछ हटके है।

फिल्म के पहले पोस्टर में संजय दत्त के अलग-अलग अवतारों में रणबीर कपूर की झलक देखने मिली थी, तो नया पोस्टर कुछ हटके है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राजकुमार हिरानी ने 'संजू' का नया पोस्टर किया शेयर, रणवीर का दिखा 'संजय' अंदाज

राजकुमार हिरानी ने 'संजू' का नया पोस्टर किया शेयर (फोटो-twitter)

फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है।

Advertisment

फिल्म के पहले पोस्टर में संजय दत्त के अलग-अलग अवतारों में रणबीर कपूर की झलक देखने मिली थी, तो नया पोस्टर कुछ हटके है।

ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा, 'रणबीर सा संजू। जब वह 2016 में जेल से बाहर आए थे। उनकी पूरी कहानी 29 जून को।'

फिल्म के इस दूसरे पोस्टर में रणबीर कपूर की क्लोजअप छवि में वह बिल्कुल संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं।

राजकुमार हिरानी की लिखित और निर्देशित बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

और पढ़ें: सोनम कपूर की शादी को लेकर पापा अनिल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Source : IANS

Sanjay Dutt Ranbir Kapoor rajkumar hirani sanju poster
      
Advertisment