फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है।
फिल्म के पहले पोस्टर में संजय दत्त के अलग-अलग अवतारों में रणबीर कपूर की झलक देखने मिली थी, तो नया पोस्टर कुछ हटके है।
ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा, 'रणबीर सा संजू। जब वह 2016 में जेल से बाहर आए थे। उनकी पूरी कहानी 29 जून को।'
फिल्म के इस दूसरे पोस्टर में रणबीर कपूर की क्लोजअप छवि में वह बिल्कुल संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं।
राजकुमार हिरानी की लिखित और निर्देशित बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
VIDEO
और पढ़ें: सोनम कपूर की शादी को लेकर पापा अनिल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
Source : IANS