VIDEO: मुंबई की सड़कों पर फैंस से मिले रणबीर कपूर, सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से

'ब्रह्मास्त्र' रणबीर की अगली फिल्म है, जिसमें वह अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। इसके अलावा, वह संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगे।

'ब्रह्मास्त्र' रणबीर की अगली फिल्म है, जिसमें वह अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। इसके अलावा, वह संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: मुंबई की सड़कों पर फैंस से मिले रणबीर कपूर, सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से

रणबीर कपूर (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर गुरुवार को पेप्सी के नए विज्ञापन 'क्यों सूखे सूखे हई' के प्रचार के सिलसिले में मुंबई की सड़कों पर उतरे। उन्होंने फैंस को अपने कॉलेज के दिनों के वे किस्से सुनाए, जब वे और उनके दोस्त क्लास छोड़ खाने के लिए बाहर निकल जाते थे।

Advertisment

बयान के मुताबिक, उन्होंने बताया कि 'क्यों सूखे सूखे हई' उनसे किस तरह संबंधित है।

रणबीर ने कहा, 'यह किसी से छिपा नहीं है कि मैं खाने का शौकीन हूं। मुझे हर तरह का व्यंजन पसंद है, बड़ा पाव से लेकर तंदूरी चिकन तक मुझे पसंद है।'

 

💙 - H E R O - 💙

A post shared by RANBIR KAPOOR 🌙 (@ranbirkapoormagic) on Apr 5, 2018 at 9:49am PDT

उन्होंने कहा, 'मैं 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैं डाइट पर हूं और रोटी-चावल नहीं खा सकता। इसलिए मेरी जिंदगी इस समय सूखी सूखी है।'

ये भी पढ़ें: कपिल ने गालियों के Tweets को बताया हैकर का काम, यूजर्स से मिला ये जवाब

विज्ञापन में काम के बारे में उन्होंने कहा, 'यह ब्रांड हमेशा किसी चीज से जुड़ा हुआ विज्ञापन बनाता आया है और 'क्यों सूखे सूखे हई' में कुछ अलग नहीं है। यह तीन चीजों -मित्र, भोजन और पेप्सी के बारे में एकदम सही कहानी है। मैं आज कार्टर रोड पर फैंस और दोस्तों को कहानी सुनाने और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।'

'ब्रह्मास्त्र' रणबीर की अगली फिल्म है, जिसमें वह अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। इसके अलावा, वह संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ये काम करने से वजन भी होगा कम और मिलेगी खुशी !

Source : IANS

Ranbir Kapoor
      
Advertisment