बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और हॉट एक्टर्स में से एक हैं, रणबीर पर हर तरह का लुक सूट करता है. अब एक्टर का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कलर का बाथरोब पहने नजर आ रहे हैं, रणवीर नए हेयरस्टाइल के साथ क्लीन शेव हैं, ब्लैक सनग्लासेस लगाए हैं, जिसमें वो काफी हॉट लग रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर के लिए रखा है. फिल्म लव एंड वॉर संजय लीला भंसाली डायरेक्शन में बन रही है, जिसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे.
हाल ही में रणबीर कपूर को उनकी अगली फिल्म लव एण्ड वॉर के लिए संजय लीला भंसाली घर पर उनसे मिलते देखा गया था. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मुंबई में संजय लीला भंसाली के बाहर नजर आ रहे हैं, ऑल ब्लैक लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे थे, रणबीर अपनी नई खरीदी गई कार में भंसाली से मिलने पहुंचे थे. रणबीर ने हाल ही में न्यू कार खरीदा है. एक्टर की इस कार का नाम लेक्सस एलएम है.
![ranaebra-kapara_7e97583ed061fab5a0263abdd1344025.avif publive-image]()
जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये है. डायरेक्टर और एक्टर की इस मुलाकात के बाद अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
Source : News Nation Bureau