Ranbir Kapoor ने बॉबी देओल को किया किस, वीडियो वायरल

रणबीर कपूर और बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ranbir kapoor

रणबीर कपूर और बॉबी देओल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

रणबीर कपूर और बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के डैशिंग डूड रणबीर कपूर ने ऐसी हरकत की है कि अगर ये वीडियो आलिया भट्ट देख लें तो शायद उन्हें भी हंसी आ जाए...कि इन्हें देखिए फ्लो फ्लो में इतने एक्साइटेड हो गए कि बॉबी देओल को किस कर डाला. ये वीडियो इन दोनों की आने वाली फिल्म एनिमल की रैप अप पार्टी का है. वीडियो में आप देखेंगे कि बॉबी देओल के हाथ में चाकू होता है और वह केक काटने को तैयार हैं. इतने में रणबीर कपूर अचानक बॉबी देओल की तरफ घूमते हैं और उन्हें गले लगाकर किस करते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग भी खूब इंजॉय कर रहे हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया वाले कर रहे हैं कमेंटबाजी

रोशनी ने लिखा, भाई एनिमल की रैपअप पार्टी है या दोस्ताना की. आदित्य ने लिखा, अरे..अरे रणबीर को बॉबी में आलिया तो नहीं दिखी. जतिन ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि रणबीर घर जाने की खुशी में ज्यादा एक्साइटेड हो गया. इनकी किस के अलावा लुक को लेकर भी खूब चर्चा हुई. जन्नत ने लिखा, दोनों एक जैसे लग रहे हैं. अर्शीम ने लिखा, जुड़वा भाई लग रहे हैं दोनों. अपर्णा ने लिखा, पता नहीं चल रहा कौन आलिया का पति है और कौन आश्रम वाला ठरकी बाबा. पांडा ने लिखा, स्टार कास्ट तो अच्छी है उम्मीद है कहानी भी अच्छी होगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

क्या है एनिमल?

एनिमल संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में आने वाली है. इस फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है. खबर है कि ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्टार कास्ट और शूटिंग लोकेशन के बारे में सुनकर फिल्म से काफी उम्मीदें जाग रही हैं. देखना होगा कि जब सामने आती है तो कैसा माल निकलता है.

Ranbir Kapoor Bobby Deol
      
Advertisment