'जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं', पुलिस ने किया शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज
विकास पथ के महत्वपूर्ण चरण का नरसिम्हा राव ने किया प्रभावी नेतृत्व, भारत आभारी: पीएम मोदी
भाषा विवाद: 'ठाकरे ब्रदर्स' के मार्च को मिला शरद पवार का समर्थन, सुप्रिया सुले बोलीं- पूरी ताकत से हिस्सा लेंगे
Delhi Crime: टैंपो में आगे कौन बैठेगा? इस बात पर ही बेटे ने पिता को मारा गोली, मौत
UP Crime News: प्रेमिका के लिए फर्जी टीटी बन गया युवक, लोगों के साथ ऐसे करता था धोखाधड़ी
गर्मियों का तोहफा जामुन, स्वाद और सेहत का बेजोड़ संगम!
शाहदरा युवक हत्याकांड: लव एंगल आया सामने, यश की मां बोलीं- लड़की से करता था प्यार, साजिश के तहत उसे मारा
उत्तर प्रदेश में एक निजी बस ट्रक से टकराई तीन की मौत
शेफाली जरीवाला निधन: ‘विश्वास करना मुश्किल’ ऑल इंडियन सिने वर्कर्स समेत एक्टर्स ने जताया दुख

'जग्गा जासूस' एक्ट्रेस बिदिशा बेजबरुआ आत्महत्या मामले में नया मोड़, पति ने कबूला जुर्म

बिदिशा बेजबरुआ के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पति से उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

बिदिशा बेजबरुआ के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पति से उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'जग्गा जासूस' एक्ट्रेस बिदिशा बेजबरुआ आत्महत्या मामले में नया मोड़, पति ने कबूला जुर्म

बिदिशा बेजबरुआ

'जग्गा जासूस' में कैटरीना और रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी 30 वर्षीय एक्ट्रेस और सिंगर बिदिशा ने गुरुग्राम में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान निशीथ झा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने 19 जुलाई को बिदिशा के पति को अदालत में पेश किया। अदालत ने निशीथ झा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।

Advertisment

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पति से उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। निशीथ झा को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत गिरफ्तार किया गया और इलाके के मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

खबरों के मुताबिक बिदिशा के पति ने स्वीकार किया कि उसकी किसी अन्य से जान-पहचान थी। जिस वजह से घर में तनाव रहता था।

बिदिशा, नीशीथ के साथ बीते सप्ताह गुरुग्राम शिफ्ट हुई थी और उद्योग विहार में एक पीआर एजेंसी ज्वाइन किया था।

और पढ़ें: कपिल शर्मा हुए बीमार, 'जब हैरी मेट सेजल' के बाद बिना शूटिंग किये लौटी टीम मुबारकां 

बेजबरुआ ने सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 में फांसी लगाई थी। खबरों की मानें तो बिदिशा बेजबरुआ के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या का कारण उसके पति का दूसरा अफेयर है।

बिदिशा बेजबरुआ की शादी गुजरात के रहने वाले निशीथ झा से 2016 में हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। बिदिशा बेजबरुआ ने दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की थी।

और पढ़ें: मशहूर रॉक बैंड 'लिंकिन पार्क' के पॉप स्टार चेस्टर बेनिंगटन ने की आत्महत्या

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Ranbir Kapoor Jagga Jasoos Bidisha Bezbaruah
      
Advertisment