logo-image

रणबीर कपूर बोले- संजय दत्त की बायोपिक में किसी भी तरह का ढोंग नहीं

अपने ब्रेकअप को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले रणबीर कपूर का कहना है कि हम संजय दत्त के जीवन से जुड़े उनके संघर्ष की दास्तां, जेल में बिताए गए उनके समय, उनकी पहली फिल्म प्रदर्शित होने के बाद उनके साथ क्या क्या घटित हुआ, यह दिखाया जाएगा।

Updated on: 24 Jul 2017, 03:28 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों संजय कपूर की बायोपिक में अहम किरदार निभाने को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में उनकी लाइफ से जुड़े सभी पहलुओं को दिखाया है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। 

'जग्गा जासूस' के अभिनेता ने बताया कि फिल्म में किसी भी तरह का ढ़ोग नहीं दिखाया गया है। सा​थ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में संजय दत्त को भगवान की तरह नहीं दिखाया गया है और ना ही किसी भी तरह का प्रचार करने की कोशिश की गई है।

अपने ब्रेकअप को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले रणबीर कपूर का कहना है कि हम संजय दत्त के जीवन से जुड़े उनके संघर्ष की दास्तां, जेल में बिताए गए उनके समय, उनकी पहली फिल्म प्रदर्शित होने के बाद उनके साथ क्या क्या घटित हुआ, यह दिखाया जाएगा।

और पढ़ें: इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय फहराएंगी तिरंगा, साथ ही होंगी सम्मानित

बता दें फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभायी है। उन्होंने बताया कि उनके जीवन पर आधारित फिल्म में शुरू से ही काम करना चुनौतीपूर्ण लग रहा था। फिल्म में मनीषा कोईराला दिवंगत नरगिस दत्त, परेश रावल सुनील दत्त और दिया मिर्जा संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता की भूमिका में नजर आएंगी।

और पढ़ें: WWC Final: ऋषि कपूर ने महिला क्रिकेट टीम के लिए किया ट्वीट तो लोगों ने कर दिया ट्रोल