'जग्गा जासूस'
रनबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जग्गा जासूस' की कमाई में वीकएंड पर अच्छी उछाल देखने को मिली है। इस फिल्म ने देश भर में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 33.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। 33 करोड़ की कमाई के साथ 'जग्गा जासूस' इस साल की 6वीं वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, 14 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8.57 करोड़ रुपये कमाए। 15 जुलाई को 11.53 करोड़ रुपये और 16 जुलाई को फिल्म ने 13.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने कुल 33.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
#JaggaJasoos had ₹ 33 cr+ opening weekend, witnessing growth on Sat and Sun... Plexes of metros contributed largely to the biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2017
#JaggaJasoos Fri 8.57 cr, Sat 11.53 cr, Sun 13.07 cr. Total: ₹ 33.17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2017
इस म्यूजिकल, एडवेंचर और रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'जग्गा जासूस' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। इस फिल्म की कहानी खुद अनुराग ने लिखी है। फिल्म 'जग्गा जासूस' में जग्गा बने रनबीर कपूर पिता की तलाश में जासूस बन जाते हैं। इसमें कैटरीना ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' में अनुराग बासु नहीं ला पाए 'बर्फी' वाली मिठास
Source : News Nation Bureau