/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/32-polipp.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर (IANS)
'तमाशा' के बाद रणबीर और दीपिका फैशन शो के लिए तीन साल बाद साथ आने वाले है। दोनों सितारें रैंप पर जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे। रणबीर और दीपिका ने 9 अप्रैल को होने वाले मिजवान फैशन वीक के लिए करार किया है।
इस फैशन शो में दोनों सितारें मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर ड्रेस में जादू बिखेरने के लिए तैयार है। 'तमाशा' में नज़र आ चुके रनबीर और दीपिका की 'ये जवानी है दीवानी' में शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री नज़र आ चुकी है
A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on Apr 3, 2018 at 9:32am PDT
और पढ़ें: शौच मुक्त जुहू बीच के लिए अक्षय कुमार ने बनवाये टॉयलेट, पिछले साल ट्विंकल ने किया था ट्वीट
बता दें कि बॉलीवुड के चर्चित कपल रहे दीपिका और रणवीर की रहे अलग हो गयी है।
दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की खबरों को लेकर अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है। खबरों के मुताबिक इस साल के अंत तक रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंध सकते है। दोनों के पेरेंट्स ने तारीख तय कर ली है और शादी की शॉपिंग भी होर-शोर से हो रही है।
बता दें कि रणवीर हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ 'पद्मावत' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
बॉलीवुड की इस रियल लाइफ जोड़ी की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन भी नजर आती है। इसके पहले दोनों 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में साथ काम कर चुके हैं। दर्शक भी रणवीर और दीपिका की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
और पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में कल सलमान खान पर आएगा फैसला, तब्बू समेत ये सितारे हैं आरोपी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us