/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/06/91-GettyImages-145477815.jpg)
रणबीर कपूर (फाइल फोटो)
अपने फिल्मी करियर से ज्यादा अभिनेता अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनें। इंडस्ट्री में उनका नाम कई नामचीन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस का नाम इसमें सबसे ऊपर है।
आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर एक्ट्रेस नेहा धूपिया के वॉयस टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में पहुंचे थे। यहां रणबीर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
उन्होंने दीपिका और कैटरीना के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से ही सही, लेकिन करियर के शुरुआत में मैंने जैसी फिल्में कीं और जिस तरह से मेरा दो एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ा गया, उससे लोगों के मन में मेरे लिए एक 'प्लेब्वॉय' और 'सीरियल डेटर' की धारणा बन गई है।
रणबीर ने बिना नाम लेते हुए दीपिका और कैटरीना के लिए ये बात कही।
Source : News Nation Bureau