New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/74-sonam-5836b242f0462_l.jpg)
सोनम और रनबीर
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सोनम और रणवीर कपूर 9 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले है। खबर है कि रणवीर कपूर संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभायेंगे, वहीं सोनम 90 के दशक की डेट करने वाली किसी महिला का किरदार निभाती नजर आएगीं।
Advertisment
इसे भी पढ़े: आमिर खान की इन छोरियों से मिलना चाहेंगे आप, दंगल के इस पोस्टर को देखने के बाद नहीं कर सकेंगे इंकार
संजय दत्त के लिए रणवीर कपूर का नाम पहले ही फाइनल हो चुका था, वहीं सोनम के किरदार को निभाने के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम की चर्चा चल रहीं थी। हालांकि अब सोनम के नाम पर मुहर लग गई। सांविरया फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की चर्चा भी चली थी।
Source : News Nation Bureau