बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' का तीसरा गाना 'झूमरी तिलैया' रिलीज हो गया। इस गाने में दोनों प्यारा रिश्ता साझा करते हुए नजर आ रहे हैं।
Advertisment
अरिजीत सिंह और मोहन कनन ने खूबसूरत गीत 'झूमरी तिलैया' को अपनी आवाज दी है, संगीत प्रीतम ने दिया है और नीलेश मिश्रा ने इसे अपने शब्दों में उतारा है।
इससे पहले आए फिल्म के दो गीतों को दर्शकों ने पूरा समर्थन दिया और गानों को खूब पसंद किया गया। वहीं अब तीसरे गाने को भी प्रसंशकों का खूब प्यार मिल रहा है। रणबीर और कैट के इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, डिज्नी एंड पिक्चर द्वारा निर्मित 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।