रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की 'जग्गा जासूस' की असली स्कूल में हुई है शूटिंग

'जग्गा जासूस' का दूसरा गीत 'गलती से मिस्टेक' में रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र के रूप में अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे।

'जग्गा जासूस' का दूसरा गीत 'गलती से मिस्टेक' में रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र के रूप में अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की 'जग्गा जासूस' की असली स्कूल में हुई है शूटिंग

रणबीर कपूर (फाइल फोटो)

'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र की भूमिका निभा रहे हैं, यही वजह है कि स्कूल फिल्म का अभिन्न हिस्सा है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग असली स्कूल में की गई।

Advertisment

फिल्म का ज्यादातर भाग स्कूल में फिल्माया जाना था। इसलिए निर्माताओं ने स्टूडियो या सेट के बजाए असली स्कूल में फिल्म को शूट करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों की जानकारी निकाली। उनमें से शूटिंग के लिए एक स्कूल का चयन किया।

'जग्गा जासूस' का दूसरा गीत 'गलती से मिस्टेक' में रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र के रूप में अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे। इस गीत को भी स्कूल में ही फिल्माया गया है।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शाहरुख खान ने कहा, 'योग से चोटिल कंधे में हुआ सुधार' 

फिल्म के ट्रेलर और नए गीत 'उल्लू का पठ्ठा' और 'गलती से मिस्टेक' ने दर्शकों के बीच उम्मीद पैदा कर दी है। लोग जग्गा की दुनिया को देखने के लिए उत्सुक हैं।

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित डिजनी और पिक्च र प्रोडक्शन की 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई, 2017 को रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: मॉनसून में स्कार्फ और ज्वैलरी से यूं लगाएं ग्लैमर में तड़का

Source : IANS

Katrina Kaif Ranbir Kapoor Jagga Jasoos
      
Advertisment