/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/19/44-jaggajasoos.jpg)
'जग्गा जासूस' का पहले पोस्टर
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया। जी हां, अनुराग बसु की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ शुतुरमुर्ग की सवारी करते हुए दिख रहे हैं।
ब्रेकअप के बाद यह रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की पहली फिल्म है। दर्शक भी इस कैमेस्ट्री को एक बार फिर से देखने से बेताब हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने 'जग्गा जासूस' का पोस्टर शेयर किया है।
Sometimes, the fastest getaway is an Ostrich! Enter the #WorldofJagga tomorrow! 🔍🌎 #JaggaJasoos#RanbirKapoor#KatrinaKaifpic.twitter.com/4BfTVXHHWX
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 19, 2016
ये भी पढ़ें, 2016 में ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंधे
खबरों की मानें तो काफी समय से अधर में लटकी फिल्म की रिलीज डेट फाइल हो गई है। अगले साल 7 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी। वहीं 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर मंगलवार को आएगा।
अनुराग बसु ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'काइट्स', 'गैंगस्टर' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
Source : News Nation Bureau