OMG! रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' में होंगे 29 गानें!

अगले साल 7 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी। इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है।

अगले साल 7 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी। इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
OMG! रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' में होंगे 29 गानें!

फाइल फोटो

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले खबर मिली है कि इस मूवी में कुल 29 गानें होंगे। जी हां, ये बात सच है और इसका खुलासा मूवी के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने किया है।

Advertisment

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और रणबीर की जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा इस फिल्म का म्यूजिक भी इसकी यूएसपी है। ये फिल्म म्यूजिक पर आधारित है और इसमें प्रीतम के बहुत सारे गानें होंगे। 

एक प्रमुख अखबार से बातचीत के दौरान प्रीतम ने खुलासा करते हुए कहा, 'इस फिल्म में कुल 29 गानें हैं।' इतने गानें होने की वजह बताते हुए प्रीतम ने कहा कि 'फिल्म में रणबीर कपूर ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो सिर्फ तभी बोलता है, जब उसे गाना होता है। वह गानों के जरिए ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।'

ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' के पहले पोस्टर में रणबीर कैटरीना की देखिये शानदार सवारी

फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है। ब्रैकअप के बाद ये दोनों की पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो काफी समय से अधर में लटकी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अगले साल 7 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी। इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'काइट्स', 'गैंगस्टर' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शादी से पहले 'काला चश्मा' पर नील नितिन मुकेश ने जमकर किया डांस

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Katrina Kaif Ranbir Kapoor Jagga Jasoos
      
Advertisment