Video: घूमर पर डांस करते दिखे रणबीर और दीपिका, फैंस बोले-साथ में ज्यादा अच्छे...

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखना दिलचस्प राहा है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
ranbir and deepika

ranbir and deepika( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखना दिलचस्प राहा है. चाहे उनकी ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री हो या ऑफ-स्क्रीन दोस्ती. हाल ही में, एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर दोनों की एक पुरानी क्लिप साझा की, जिसमें दोनों के बीच यह देखने की होड़ थी कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत के घूमर गाने पर कौन परफॉर्म करता है. क्लिप के वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. 

Advertisment

वीडियो में दीपिका को ब्लू पैंट के साथ येलो कलर के टॉप और ब्लू सूट में रणबीर को देखा जा सकता है. कपल को डांस करते हुए देखा जा सकता है कि कौन गाने के स्टेप्स को अच्छी तरह से जानता है. यह रणबीर है जो सर्वश्रेष्ठ कलाकार का टैग जीतता है और एक्ट्रेस इस वजह से मेजबान के साथ मजाक में बहस करने लगती है.

'दोनों साथ में ज्यादा अच्छे लगते हैं'

वहीं फैंस दोनों को साथ में डांस करते हुए देख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी. एक ने कमेंट किया, दोनों साथ में ज्यादा अच्छे लगते हैं. फिल्म बचना ऐ हसीनों में एक साथ काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. वे कुछ सालों के लिए डेट पर गए, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया, जब रणबीर (Ranbir Kapoor) द्वारा दीपिका (Deepika Padukone) के साथ अन्य एक्ट्रेसस के साथ धोखा करने की खबरें आने लगीं. जब उन्होंने अयान मुखर्जी की 'ये जवानी है दीवानी' के लिए सहयोग किया तो वे एक साथ वापस आए और अपनी दोस्ती को मजबूत किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepika's Fairy 🧚🏻‍♀️ (@deepikasfaiiry)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepika's Fairy 🧚🏻‍♀️ (@deepikasfaiiry)

कैसी है पर्सनल लाइफ?

एक्टर्स की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो दोनों कलाकार अपने-अपने जीवनसाथी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं. दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी की. वहीं  रणबीर ने 2022 में आलिया भट्ट से शादी की, उन्होंने नवंबर में अपनी बेटी राहा कपूर का भी स्वागत किया. उन्हें आखिरी बार अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र: पार्ट एक - शिव में देखा गया था, जहां रणबीर ने शिव का किरदार निभाया था और दीपिका ने शिव की मां अमृता के रूप में कैमियो किया था. जबकि उन्होंने कभी भी स्क्रीन स्पेस साझा नहीं की, फैंस उन्हें एक साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि फिल्म की अगली कड़ी देव और अमृता पर केंद्रित बताई जाती है.

Source : News Nation Bureau

deepika padukone ranbir kapoor Deepika Padukone Alia Bhatt ranbir kapoor news Latest Hindi news ranbir deepika news nation bollywood news Ranbir Kapoor Bollywood News
      
Advertisment