एक-दूजे के हुए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, शादी में पहुंचा अंबानी परिवार

आज 14 अप्रैल को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor - Alia Bhatt) की शादी संपन्न हुई. इस शादी में सिर्फ 40 से 50 लोग ही मौजूद रहे

आज 14 अप्रैल को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor - Alia Bhatt) की शादी संपन्न हुई. इस शादी में सिर्फ 40 से 50 लोग ही मौजूद रहे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
alia ranbir marriage

एक-दूजे के हुए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

Ranbir Alia Marriage: आखिरकार फैंस का इंतजार आज खत्म हो ही गया, कई सालों के रिलेशन के बाद आज 14 अप्रैल को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी संपन्न हुई. इस शादी में सिर्फ 40 से 50 लोग ही मौजूद रहे. रणबीर कपूर के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में शादी का फंक्शन हुआ जिसमें अंबानी परिवार भी पहुंचा. अंबानी परिवार के पहुंचने से पहले डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और सुरक्षा कर्मी पहुंचे थे और उनकी देख रेख में अंबानी परिवार की गाड़ी वास्तु अपार्टमेंट के अंदर पहुंची. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर ने भाई Ranbir Kapoor की शादी के लिए हुईं तैयार, पहनी है इस डिजाइनर की साड़ी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

साल 2016 में 35 करोड़ में सातवें मंज़िल पर रणबीर कपूर ने यहां घर खरीदा था. इसी अपार्टमेंट में 5वी मंजिल पर आलिया का भी घर है, हालांकि आलिया किराये पर रहती हैं जो कि 2500 स्कायर फीट का लक्ज़री अपार्टमेंट है. आलिया-रणबीर की शादी तय मुहूर्त पर 4 बजे शुरू हुई थी. परिवार के करीबी जैसे नीतू कपूर, महेश भट्ट, सैफ़ अली खान, करीना, करिश्मा, रिद्धिमा, आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी, श्वेता नंदा बच्चन, करण जोहर जैसे कुछ करीबी और रिश्तेदारों को ही शादी में बुलाया गया था. शादी में करीना कपूर पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग पहुंची हैं. जहां करीना कपूर लाइट पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बीवी की साड़ी के मैचिंग का कुर्ता कैरी किया है.

HIGHLIGHTS

  • 13 अप्रैल को आलिया-रणबीर की मेहंदी का फंक्शन था
  • आज दोनों की शादी में करीब 40 से 50 लोग शामिल हुए
  • कपूर परिवार की शादी में अंबारी परिवार भी पहुंचा
Ranbir Kapoor Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Ranbir kapoor marriage
      
Advertisment