/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/ranbir-1551757567-618x347-730x455-73.jpg)
पिछले काफी समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र चर्चा में बनी हुई है. महाशिवरात्रि के पावन मौके पर फिल्म के लोगो को कुंभ नगरी प्रयागराज में लांन्च कर दिया गया. इस खास मौके पर फिल्म के स्टार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पहुंचे. ब्रह्मास्त्र के लोगो को ड्रोन की मदद से आसमान में लाइट्स से बनाया गया था.
खबरों की मानें तो ब्रह्मास्त्र के लिए महाशिवरात्रि का दिन चुने जाने की खास वजह थी क्योंकि फिल्म में रणवीर के किरदार का नाम शिवा है जिसके पास कुछ स्पेशल पॉवर है.और उसका भगवान शिव से कुछ खास कनेक्शन है. वैसे ये पहली बार है जब किसी फिल्म का लॉन्च इवेंट इस अंदाज में हुआ है.
View this post on InstagramAim for the sky they say, and we did! ❤️🌟
A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on
बता दें कि रणबीर, आलिया के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और साउथ स्टार नागार्जुन, मौनी रॉय भी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गेरिया में हुई है.