'ब्रह्मास्त्र' होगी करण जौहर की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' करण जौहर की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म होने वाली है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' करण जौहर की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म होने वाली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'ब्रह्मास्त्र' होगी करण जौहर की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' करण जौहर की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म होने वाली है। खबरों की माने तो इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे।

Advertisment

'ब्रह्मास्त्र' को लेकर मुखर्जी बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर और साथ ही फिल्म उद्योग की भी सबसे सफल फिल्म होगी।

फैंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी पर आधारित फिल्म का सेट 40 के दशक का होगा। सूत्रों का कहना है कि फिल्म के किरदारों के लिए मनीष मल्होत्रा ने कॉस्ट्यूम्स डिजाइन करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म के बजट को लेकर करण परेशान नहीं है, उनका मानना है कि सुपरहीरो फिल्मों के लिए एक तय बजट की जरूरत होती है।

 इसे भी पढ़ें: 'हेट स्टोरी 4' इस तारीख को होगी रिलीज, उर्वशी रौतेला होंगी लीड रोल में

इस फिल्म का टाइटल पहले 'ड्रैगन' रखा गया था। इसके बाद निर्माता करण जौहर ने महानायक अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन से दो दिन पहले फिल्म का नाम बदलकर 'ब्रह्मास्त्र' रखे जाने की घोषणा की थी।

फिल्म के 15 अगस्त 2019 तक रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भटट् जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 इसे भी पढ़ें: एपीएसए अवार्ड्स में नॉमिनेट हुए 'सेक्सी दुर्गा' के निर्देशक

Source : News Nation Bureau

Brahmastra
Advertisment