रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। दोनों 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उनके लिंकअप की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है। दोनों एक्टर्स ने कभी खुलकर इस रिश्ते के बारे में बात तो नहीं की, लेकिन रणबीर हमेशा से ही आलिया के क्रश थे। उन्होंने खुद पूरी दुनिया के सामने इस बात को कबूल किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा 'कॉफी विद करण' (सीजन 4) शो में हैं। उनके सामने होस्ट करण जौहर बैठे हैं। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' मूवी की रिलीज के बाद आलिया और परिणीति का इंटरव्यू लिया था।
ये भी पढ़ें: RK ने क्लिक की आलिया की फोटो, मात्र 10 घंटे में मिले लाखों लाइक्स
इसी इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट बताती हैं कि किस तरह से उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर से फोन पर बात की थी। उस वक्त रणबीर को पता भी नहीं था कि वह किससे बात कर रहे हैं। इसके बाद दोनों की कई बार मुलाकात हुई। आलिया ने कहा, 'मुलाकात के दौरान मैंने पाया कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनसे शादी करना चाहती हूं।'
भले ही उस वक्त आलिया की इस बात पर करण जौहर हंस दिए थे, लेकिन किसे पता था कि आज वही बातें सच साबित होंगी!
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल, आपने पहचाना?
Source : News Nation Bureau