Ranbir Kapoor: आलिया को एक पत्नी से अच्छी मां मानते हैं रणबीर, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब से शादी के बंधन में बंधे हैं, सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
ranbir kapoor reveals being heartbroken shattered after a breakup when alia bhatt allegedly offered

Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब से शादी के बंधन में बंधे हैं, सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. बता दें कि, दोनों एक्टर्स ने पिछले साल 14 अप्रैल को एक-दूसरे से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने नवंबर में अपनी बेटी राहा का अपनी जिंदगी में स्वागत किया था. स्टार्स अक्सर मीडिया के आगे फैमिली गोल्स देते नजर आते हैं. हाल ही में, रणबीर कपूर ने अपनी फैमिली को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. एक्टर ने बताया कि आलिया भट्ट एक पत्नी से बेहतर एक मां हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, मीडिया के साथ एक बातचीत के दौरान, जब रणबीर से पूछा गया कि क्या आलिया एक बेहतर पत्नी या माँ है, तो अभिनेता ने जवाब में कहा, "वह दोनों में अद्भुत है लेकिन मैं बेहतर माँ कहूँगा." रणबीर कपूर का कहना है कि आलिया भट्ट एक पत्नी से बेहतर मां हैं. इसके बाद, जब उनसे पूछा गया कि, वह राहा के डायपर बदलते हैं तो उन्होंने कहा कि वह उनको डकार दिलाने में विशेषज्ञ हैं. रणबीर ने कहा, "बहुत सारे लोग शायद यह नहीं जानते, खासकर जिनके बच्चे नहीं हैं, कि जब बच्चा पैदा होता है तो डकार बहुत बड़ी चीज होती है, खासकर पहले कुछ महीनों में. हर बार जब बच्चा दूध पीता है, तो आपको बच्चे को कम से कम दो बार डकार दिलवानी होती है और इसके लिए एक तकनीक है, और मुझे वास्तव में उस तकनीक में महारत हासिल है."

यह भी पढ़ें - Ranbir Kapoor: इंटरनेट पर रणबीर की शर्टलेस फोटो हुई वायरल, एक्टर ने दिए फिटनेस गोल्स

इससे पहले रणबीर ने खुलासा किया था कि वह नहीं चाहते कि राहा में आलिया जैसी पर्सनैलिटी हो. क्योंकि वह बहुत तेज और जिंदादिल हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि जब वह चाहते हैं कि राहा आलिया की तरह दिखे, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी का व्यक्तित्व उनके जैसा हो. उन्होंने आगे मजाक में कहा कि एक ही व्यक्तित्व वाली दो लड़कियों को घर पर संभालना उनके लिए एक कठिन काम होगा.

रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में ही रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई है. एक्टर की फिल्म को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणबीर के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका मे हैं. 

raha Entertainment News Ranbir Kapoor Alia Bhatt news-nation alia bhatt daughter raha Ranbir Kapoor Alia Bhatt news nation tv TJMM Bollywood News
      
Advertisment