/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/29/38-bollywood-ranbir-kapoor-is-the-most-selfish-actor-in-this-universe-says-vikramjit-singh-1-57373-57373-ranbir.jpg)
रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर के 34 वें जन्मदिन पर उनके परिवार ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। पिता ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर रणबीर की फोटो पोस्ट करते हुए उसमें कैप्शन लिखा, ' जन्मदिन मुबारक हो रणबीर, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बस अपना काम अच्छा करो, हमें तुम पर गर्व है।'
वहीं उनकी मां नीतू कपूर ने Instagram पर रणबीर की फोटो शेयर की। उन्होंने रणबीर की तरफ से उनके फैन का बर्थ डे विश करने के लिए धन्यवाद दिया, क्योंकि रणबीर सोशल मीडिया पर नहीं है।
रणबीर की बहन रिद्धिमा ने अपने भाई को photo-video sharing app पर जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने रणबीर और नीतू की फोटो पर लिखा दोनों को मेरा प्यार।
गौरतलब है कि रणबीर इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ये 'दिल है मुश्किल' को लेकर चर्चाओं में हैं। उनके फिल्म का ट्रैलर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau