New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/64-rana.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाहुबली 2 का इंतजार दर्शक बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं। फिल्म के किरदारों के नये लुक को देखने के लिए दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म में भल्लाल देव के किरदार में जान डालने वाले राणा डग्गुबाती ने अपने नये अवतार को फैंस के साथ शेयर किया। 'बहुबली 2' में वो किस लुक में नजर आएंगे उससे रुबरु कराया।
Here goes the new and improved me!! #BiggerMeanerStronger for @BaahubaliMovie with @KunalGir pic.twitter.com/6c8SshQRTr
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 4, 2016
राणा ने अपना ये लुक शेयर किया है। जिसमें पहले की तुलना में ये लुक ज्यादा दमदार लग रहा है। लगता है राणा ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। खबरों की मानें तो राणा पांच महीनें से रोज ढाई घंटे अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और उनकी दिनचर्या और डाइट भी पूरी तरह से बदल गई है। पिछली फिल्म की तुलना में राणा ने अपने वजन में भी काफी कमी की हैं।
हाल ही में फिल्म का लोगो फेमस टैग लाइन कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसके साथ रिलीज हुआ था। एस एस राजामौली की इस फिल्म का फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।