राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर 'हाथी मेरे साथी' का LOGO हुआ आउट, सामने आई रिलीज डेट

'बाहुबली' फिल्म में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले 'भल्लालदेव' यानि राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे है।

'बाहुबली' फिल्म में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले 'भल्लालदेव' यानि राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर 'हाथी मेरे साथी' का LOGO हुआ आउट, सामने आई रिलीज डेट

राणा दग्गुबाती

'बाहुबली' फिल्म में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले 'भल्लालदेव' यानि राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे है

Advertisment

इस खास मौके पर राणा ने अपनी आगामी फिल्म 'हाथी' के लोगो की एक झलक रिलीज की 'बाहुबली' में धाकड़ परफॉरमेंस के बाद राणा 'हाथी मेरे साथी' में नजर आएंगे

इस फिल्म का फर्स्ट लुक नए साल पर रिलीज होगा राणा की ये फिल्म हिंदी, तेलगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी

लोगो में हाथी की स्किन के ऊपर लिखा हुआ नजर आ रहा है

और पढ़ें: 33 साल की हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, ऐसा रहा 'दुल्हन' से 'ये हैं मोहब्बतें' तक का सफर

'हाथी मेरे साथी' को प्रभु सोलोमन डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं इरोस इंटरनेशनल की ट्रिनटी पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है

राणा ने साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'लीडर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2011 में 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु फिल्मों में काम किया। हालांकि 'बाहुबली' सीरीज से उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली।

इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने शानदार एक्टिंग की थी।

और पढ़ें: ड्राईफ्रूट्स या मिठाई नहीं, 'वीरुष्का' ने ऐसा कार्ड भेजकर किया इनवाइट

Source : News Nation Bureau

Haathi Mere Saathi Rana daggubati
      
Advertisment