'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के तेलुगू वर्जन में सुनाई देगी राणा दग्गुबाती की आवाज

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' के तेलुगू संस्करण में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के तेलुगू वर्जन में सुनाई देगी राणा दग्गुबाती की आवाज

साउथ फिल्म स्टार राणा दग्गुबाती (फोटो IANS)

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' के तेलुगू संस्करण में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी है। मार्वल स्टूडियोज की 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' दुनियाभर में 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

Advertisment

राणा ने कहा, 'मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं।

यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं।'

और पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार' के बाद एक बार हंसाने को तैयार है अजय देवगन-धीर की जोड़ी

'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित और केविन फीग द्वारा निर्मित है।

यब फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

और पढ़ें: 'पैडमैन' की सफलता के बावजूद अक्षय कुमार को चलाना पड़ रहा है ऑटो

Source : News Nation Bureau

Avengers Infinity War Rana daggubati Avengers Telugu version of Avengers Infinity War Voice telugu version
      
Advertisment