बिग बी, माहिरा खान समेत बॉलीवुड सितारों ने दी रमजान की मुबारकबाद

फिल्म जगत की हस्तियों ने रमजान के मौके पर अपने फैंस के लिए ढेर सारी खुशियों व शांति की कामना की है। महीने भर चलने वाला यह त्योहार 14 जून को समाप्त होगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बिग बी, माहिरा खान समेत बॉलीवुड सितारों ने दी रमजान की मुबारकबाद

अमिताभ बच्चन और माहिरा खान (ट्विटर)

फिल्म जगत की हस्तियों ने रमजान के मौके पर अपने फैंस के लिए ढेर सारी खुशियों व शांति की कामना की है। महीने भर चलने वाला यह त्योहार 14 जून को समाप्त होगा।

Advertisment

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। दुनिया भर के मुसलमान इस दौरान पूरे महीने उपवास रखते हैं। इस्लाम में मान्यता है कि मोहम्मद साहब को कुरान का पहला उपदेश इसी महीने मिला था।

अभिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने प्रशंसकों को इस पवित्र मौके पर ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: रमजान का पाक महीना शुरू, जानें क्यों रखते हैं रोजा

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'रमजान मुबारक..सुख व शांति की कामना करता हूं।'

ऋषि कपूर ने लिखा : 'रमजान मुबारक'

अदनान स्वामी ने लिखा, "प्यार व दुआओं के साथ सभी को रमजान मुबारक।"

इमरान हाशमी ने लिखा, "सभी को रमजान मुबारक।"

हुमा कुरैशी : "रमजान मुबारक। सभी को प्यार।"

एकता कपूर ने लिखा, " रमजान करीम!"

रवीना टंडन : "रमजान करीम! सुख, प्यार व शांति हमेशा बनी रहे।"

मनोज बाजपेयी : "रमजान मुबारक।"

गौहर खान : "रमजान करीम..कृपया मुझे व मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखिए, जैसा कि मैं सभी के लिए शांति, प्रेम, क्षमा व समृद्धि की कामना करती हूं।"

ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में इन धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद कर रहे हैं लोग

Source : IANS

Ramadan 2018
      
Advertisment