SEE PICS: रमजान के पाक म​हीने में 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सना खान परिवार संग पहुंची मदीना

वजह तुम हो' की अभिनेत्री इस महीने की शुरुआत में अपनी मां और चचेरे भाई-बहनों के साथ मदीना गईं। वह रमजान का पूरा महीना वहीं बिताएंगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
SEE PICS: रमजान के पाक म​हीने में 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सना खान परिवार संग पहुंची मदीना

साना खान (फाईल फोटो)

'बिग बॉस' चर्चित अभिनेत्री साना खान रमजान के दौरान अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में हैं। 'वजह तुम हो' की अभिनेत्री इस महीने की शुरुआत में अपनी मां और चचेरे भाई-बहनों के साथ मदीना गईं। वह रमजान का पूरा महीना वहीं बिताएंगी।

Advertisment

अभिनेत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मदीना में यह उनका चौथा वर्ष है। उन्हें ऐतिहासिक स्थानों पर जाना काफी पसंद हैं, जहां से उन्हें इस्लाम की और जानकारी मिल सके।

मदीना में रहने के दौरान सना अलग तरह के अरबी भोजन का भी आनंद उठाना चाह रही हैं।

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ड्रेस के बाद अब नाक की सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल!

 

Sana Khan at Mecca! @sanakhaan21 #sanakhaan #sanakhan #mecca

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan.fc) on Jun 9, 2017 at 8:50am PDT

Source : IANS

Sana Khan Ramzaan 2017
      
Advertisment