logo-image

'फिल्म को दें कुछ और नाम ' रामानंद के बेटे प्रेम सागर ने मनोज मुंतशिर पर खड़े किए सवाल

प्रेम सागर ने कहा, मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) हिंदू धर्म के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फिल्म में ऐसे डायलॉग की कल्पना कैसे की.

Updated on: 21 Jun 2023, 07:22 AM

नई दिल्ली:

प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) जब से रिलीज हुई तब से ही विवादों में घिरी हुई है. अब हाल ही में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) ने भी फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने मशहूर लेखक और फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के ज्ञान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) हिंदू धर्म के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फिल्म में ऐसे डायलॉग की कल्पना कैसे की. यह एक गलतफहमी हो सकती है कि यंग जेनरेशन इसे पसंद करेगी. लेकिन आप दर्शकों के साथ ऐसा नहीं कर सकते. इसे वाल्मीकि रामायण पर आधारित न कहें, इसे कोई और नाम दें. इसे एक फैंटेसी फिल्म बताएं. लेकिन अगर आप रामायण बना रहे हैं तो आप भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते. लोग इसे श्रद्धा से देखते हैं. ''

प्रेम सागर ने आगे कहा, मैंने फिल्म की क्लिप देखी है और सुनील लहरी (जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी) जैसे लोगों के साथ बहुत बातचीत की थी, इसलिए कुछ समस्या है. मैं फिल्म देखना भी नहीं चाहता. रावण बहुत ज्ञानी था और तुम सोने की लंका (सोने की लंका) को काला कर रहे हो, और उसकी दृष्टि 5 सिर ऊपर और 5 सिर नीचे की ओर है.साथ ही प्रेम सागर ने मनोज मुंतशिर के पक्ष में भी बयान दिया है, उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया, मैंने मनोज मुंतशिर की बहुत सारी रील देखी है वो अच्छा काम करते हैं, पता नहीं इस बार क्या हो गया, हो सकता है कि कभी-कभी कुदरत कुछ कर दे कि बुद्धि ही भटक जाए.''

मनोज मुंतशिर ने बोला-गलती सुधारेंगे

 वहीं लेखक मनोज मुंतशिर ने हाल ही में फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपना बयान दिया था, “हमारा उद्देश्य सनातन के सच्चे नायकों को हमारी युवा पीढ़ी के सामने पेश करना था. 5 डायलॉग्स पर आपत्ति है और उन्हें बदल दिया जाएगा