फिल्मेकर राम गोपाल वर्मा हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने इस बार जल्लीकट्टू मनाने वालों पर हमला किया है। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, 'जलीकट्टू मनाने वाले हर शख्स के पीछे कम से कम 10 सांड छोड़ देने चाहिए, ताकि उनको पता चले कि जब हजारों लोग उसे दौड़ाते हैं तो सांड को कैसा लगता होगा।'
इसके साथ ही रामगोपाल वर्मा ने जलीकट्टू की वकालत करने वाले फिल्ममेकर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया था कि सेलेब्रिटीज ने महज वोट और टिकट पाने के लिए इस खेल के पक्ष में आवाज उठाई। वहीं अभिनेता कमल हासन ने जलीकट्टू के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अहिंसक रूप से इसके आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मासूम जानवरों पर संस्कृति और परंपरा ने नाम पर हमला करना आतंकवाद से भी घातक है।
राम गोपाल वर्मा ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सरकार-3' की तैयारी में हैं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है। राम गोपाल ने 'शशिकला' नाम की अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। फिल्म के नाम और सब्जेक्ट से तो लगता है कि यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी मित्र वीके शशिकला के जीवन पर आधारित फिल्म हो सकती है।
ये भी पढें, रणवीर सिंह के डुप्लीकेट हमाद शोएब की ये वायरल तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Source : News Nation Bureau