/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/10/41-RakhiSawant.jpg)
राखी सावंत
महिला दिवस पर निर्देशक रामगोपाल वर्मा के आपत्तिजनक ट्वीट का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि शुक्रवार को निर्देशक मीडिया के सामने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। लेकिन रामू के इस कमेंट पर जहां दुनिया भर के लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रामू का साथ देते हुए कहा, 'महिलाओं को लेकर उन्होंने बिलकुल सही ट्वीट किया है।'
राखी सावंत कहती हैं, 'राम गोपाल वर्मा जी ने जो कहा है बिल्कुल सही कहा है, मैं उनके साथ हूं। बहुत अच्छा कहा है और सनी लियोनी की तारीफ भी की है। मैं भी यही कहती हूं कि महिलाओं को अब चूल्हा-चौका छोड़कर पुरुषों का दिल बहलाने की कोचिंग लेनी चाहिए। मैं तो राम गोपाल वर्मा के साथ हूं, क्योंकि 20-20 साल शादी को हो जाते हैं उसके बाद भी कोई एक हॉट लड़की कभी किसी मर्द को मिल जाती है तो वह अपनी बीवी की 20 साल की सेवा और प्यार को एक रात में ही भूल जाता है। राम गोपाल वर्मा को बिल्कुल भी माफी मांगने की जरुरत नहीं है मैं उनके साथ हूं, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।'
ये भी पढ़ें, राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर सनी लियोन भड़कीं, वीडियो मैसेज से दिया करारा जवाब...
If anyone is offended then I apologise for my tweet, but I don't apologise to those who threatened to take law into their hands:RG Verma pic.twitter.com/mhXl9T3BCF
— ANI (@ANI_news) March 10, 2017
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में सभी महिलाओं को सनी लियोनी बनने की सलाह देते हुए कहा था कि वह भी पुरुषों को सनी की तरह ही सुख दें। इसे लेकर गोवा की एक महिला कार्यकर्ता ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
महिला दिवस पर RGV बोले- सनी लियोनी की तरह सभी महिलाएं पुरुषों को करें खुश
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गोवा पुलिस ने दर्ज की FIR, कहा था- सनी लियोनी जैसा सुख दे महिलाएं
Source : News Nation Bureau