राम गोपाल वर्मा ने 'दंगल' के लिए की आमिर की तारीफ और इन खान का उड़ाया मजाक

मैं आमिर का वह भरोसा महसूस कर पा रहा हूं, जो उन्होंने भारतीय दर्शकों की समझदारी पर यकीन करते हुए इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राम गोपाल वर्मा ने 'दंगल' के लिए की आमिर की तारीफ और इन खान का उड़ाया मजाक

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का फाइल फोटो

इस समय चारों तरफ आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ही चर्चे हैं। आम दर्शक से लेकर सिलेब्रिटीज तक उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की तारीफों के पुल बांधे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी खान सितारों को अपशब्द कहे हैं।

Advertisment

ट्विटर पर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने तल्ख तेवर के लिए ही चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने 'दंगल' देखने के बाद ट्विटर पर जो प्रतिक्रिया व्य​क्त की है, उससे वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 

ये भी पढ़ें, अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या राय को देख सलमान खान का चौंकाने वाला एक्शन!

उन्होंने आमिर की तारीफ करते हुए लिखा, 'अभी-अभी दंगल देखी। मैं आमिर का वह भरोसा महसूस कर पा रहा हूं, जो उन्होंने भारतीय दर्शकों की समझदारी पर यकीन करते हुए इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई।

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'सुपरस्टार इससे ज्यादा आगे कभी नहीं बढ़ पाए, वे हमेशा यंग दिखें और 50 की उम्र के बाद भी अपना सिक्स पैक दिखा सकें और इसके बाद 'दंगल' में आए आमिर।'

राम गोपाल वर्मा ने आमिर की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ' मैं आमिर खान के पैर छूना चाहता हूं, जो हमेशा से अपने काम को लेकर गंभीर थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि गुजरते समय के साथ उनका समर्पण और उनकी संजीदगी और ज्यादा बढ़ती ही जा रही है।'

उन्होंने बाकी खान की तुलना करते हुए कहा, 'बाकी खान सितारों ने दर्शकों को पहले से ही बेवकूफ समझ लिया है, जैसा कि मैं भी महसूस करता हूं, लेकिन आमिर ने दर्शकों की बुद्धिमानी की कद्र की है।'

आमिर खान की फिल्म ने दुनिया को यह मजबूर किया है कि वह भारत को सीरियसली ले, लेकिन बाकी खान की फिल्मों ने भारत को पीछे की ओर कदम बढ़ाने वाला देश साबित किया है।'

उनके ट्विटर पढ़ने के बाद तो शायद हर किसी को यही लगता है कि वह बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान और शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Ram Gopal Verma Dangal Aamir Khan Salman Khan
      
Advertisment