राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर राम गोपाल वर्मा ने साधा निशाना

अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले मशहूर फिल्म-निर्माता राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर निशाना साधा है।

अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले मशहूर फिल्म-निर्माता राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर निशाना साधा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर राम गोपाल वर्मा ने साधा निशाना

राम गोपाल वर्मा

अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले मशहूर फिल्म-निर्माता राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा सुपरस्टार आमिर खान का सभी पुरस्कार कार्यक्रमों से दूरी बनाने का निर्णय भारत में व्यवस्था की प्रासंगिकता (Relevance) खोने की ओर इशारा करता है।

Advertisment

अक्सर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों से घिरे रहने वाले निर्देशक ने रविवार को ट्विटर पर कहा, 'आमिर राष्ट्रीय (फिल्म पुरस्कार) सहित किसी भी भारतीय पुरस्कार समिति द्वारा मापे जाने की परवाह नहीं करते।'

उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि भारत के महान फिल्मकार आमिर खान राष्ट्रीय पुरस्कार सहित किसी भी पुरस्कार कार्यक्रम में भाग नहीं लेते।'

 इस महीने 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। जिसमें हिंदी फिल्म 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया था। इस निर्णय से बॉलीवुड के लोग चकित रह गए कि आखिर 'दंगल' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों को क्यों नजरअंदाज कर दिया गया।

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने अपनी किताब 'प्लेइंग इट माई वे' में अपने जिद्दीपन का जिक्र किया

कयास लगाए जा रहे हैं कि 'दंगल' में आमिर के काम को नजरअंदाज किया गया, क्योंकि वह किसी पुरस्कार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते।

लेकिन, कश्मीर की जायरा वसीम को 'दंगल' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रूप में घोषित किया गया था।

और पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन फिर से कर रहे है 'सरकार 3' की शूटिंग

Source : IANS

ram-gopal-varma Dangal Aamir Khan National Film Award
Advertisment