/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/20-sridevi.jpg)
राम गोपाल वर्मा ने अदाकारा श्री देवी को बताया चमत्कार
फ़िल्मकार राम गोपाल वर्मा ने फिल्मों की मशहूर अदाकारा श्री देवी की बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए को चमत्कार बताया है।
राम गोपाल वर्मा ने श्री देवी की बचपन की एक फोटो साझा करते हुए लिखा,' किसने सोचा था कि ये छोटी सी लड़की भारतीय स्क्रीन की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन जाएगी? श्रीदेवी वाकई एक चमत्कार हैं। ट्विटर पर साझा की गई इस फोटो में अपने माता-पिता के बीच नन्ही सी श्रीदेवी अपने चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेरे हुए बैठी हुई है।
Who could have imagined this little girl will become the biggest super star ever of Indian Screen.. @SrideviBKapoor is truly a miracle pic.twitter.com/rlPD49af6r
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2017
राम गोपाल वर्मा के बहुत कम ट्वीट्स ऐसे होंगे जिन पर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई हो। नेता से लेकर अभिनेता तक उनके निशाने पर होते है। श्रीदेवी न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी चाहती है।
मार्च के महीने में भी राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्री देवी के साथ अपनी फोटो साझा की थी, जिसमे दोनों भगवान बालाजी के सामने खड़े नजर आ रहे है।
Sridevi,Balaji and Me at Govinda,Govinda Shoot..No,Not the #SARKAR 3 song track ..its name of a telugu film pic.twitter.com/QfWRdfUIqe
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 10, 2017
श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'थुनैवान' थी। तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी श्री देवी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी है।
और पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज, जरूर देखें अर्जुन कपूर का ये बिहारी अंदाज
श्रीदेवी और राम गोपाल वर्मा पहले तेलगु फिल्म 'क्षण क्षण' और 'गोविन्दा गोविंदा' में एक साथ काम काम कर चुके है। राम गोपाल वर्मा फ़िलहाल अपनी फिल्म 'सरकार 3' की रिलीज का इन्तजार कर रहे है वहीं इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक करने वाली श्रीदेवी की अगली फिल्म 'मॉम' 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
और पढ़ें: आईपीएल 2017 में टीवी होस्ट अर्चना विजया की वापसी, एक्स्ट्रा इनिंग टी-20' की करेंगी एंकरिंग
Source : News Nation Bureau