/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/85-C4z1iCgUoAIqgSP.jpg)
सोचो... अगर जयललिता और शशिकला के जीवन की सच्चाई पर फिल्म बनाई जाए तो...तो ऐसा सोचना ही नहीं बल्कि इस पर फिल्म बनाने का ऐलान भी कर दिया है भूत, डरना ज़रुरी है और रंगीला फेम निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने। यह जानकारी खुद राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर दी है। इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है।
राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु के राजनीतिक उठापटक पर अपनी ट्वीट्स के ज़रिए काफी चुटकियां भी ली हैं। जयललिता और शशिकला के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा है कि, 'जयललिता और शशिकला की सच्चाई, पोएस गार्डन के नौकरों ने मुझे जो कुछ बताया है वो चौंका देने वाला है, इस सच को मैं अपनी फिल्म के ज़रिए दिखाउगा।'
Poes garden's gardener told me majority MLAs supporting Palanisamy becos they all are handpicked by Sasikala from members of manargudi mafia pic.twitter.com/Fa0s3dMmWJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 16, 2017
यहीं नहीं राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि, 'पोएस गार्डन के माली ने मुझे बताया था कि बहुमत में बैठे विधायक पलानीसामी का ही समर्थन करेंगे क्योंकि मन्नारगुडी माफिया के सदस्यों में से इन सभी को शशिकला ने चुना था।'
यहां यह बता दें कि तमिलनाडु में मन्नारगुडी माफिया का खौफ है। मन्नारगुडी शशिकला का जन्मस्थल भी है और वहां के लोग मन्नारगुडी का नाम आते ही समझ जाते हैं कि बात शशिकला की हो रही है।
इसे भी पढे़ं: जेल जाने के बाद भी तमिलाडु की सियासत में किंगमेकर बनी रहेंगी शशिकला
यहीं नहीं शशिकला का परिवार ही 'मन्नारगुडी माफिया' के नाम से मशहूर है। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मानो जयललिता की आत्मा जेल में शशिकला के पास आएगी।'
राम गोपाल वर्मा पहले भी जे.जयललिता की मृत्यु के बाद पार्टी में शशिकला के बढ़ते कद को लेकर मज़ाक भी उड़ाया था।
Source : News Nation Bureau