logo-image

राम गोपाल वर्मा ने देश के हर सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान बजाने को लेकर उठाए ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' जरूर बजेगा।

Updated on: 01 Dec 2016, 06:29 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' जरूर बजेगा। इस आदेश पर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान महसूस किया जाना चाहिए और अगर जबरदस्ती सम्मान देने के लिए कहा जाए तो यह राष्ट्रगान के लिए और भी ज्यादा अपमानजनक बात है।

राम गोपाल ने ट्विटर पर लिखा, 'अब मंदिर, मस्जिद और चर्च में प्रार्थना करने से पहले भी राष्ट्रगान बजाना चाहिए?'

राम गोपाल वर्मा ने आगे ट्विट पर लिखा, 'सिर्फ सिनेमा हॉल में ही क्यों, दुकान में घुसने से पहले दुकानदार अपने कस्टमर को राष्ट्रगान का वीडियो देखने को कहेगा?'


फिल्म डायरेक्टर ने लिखा, 'सभी नाइट क्लब में ड्रिंक और डांस करने से पहले राष्ट्रगान बजाना चाहिए?'

इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रगान से जुड़ी कई बातें ट्विटर पर लिखी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि देश के हर सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजेगा। साथ ही राष्ट्रगान बजते समय स्क्रीन पर राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाया जाएगा। इस दौरान हॉल में मौजूद सभी लोगों को सम्मान देने के लिए खड़ा होना होगा।