डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' की स्टार कास्ट फाइनल हो गई है। रामू ने ट्वीट करके फिल्म के सभी किरदारों की जानकारी दी। 'सरकार 3' राजनीति पर आधारित फिल्म है।
इस बार 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो मौजूदा राजनीति से प्रभावित हैं। वहीं फिल्म में यामी गौतम बेहद दिलचस्प भूमिका में हैं।
यामी इसमें अन्नू करकरे नाम का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पिता की हत्या का बदला सरकार ले लेना चाहती है। अब तक रोमांटिक किरदार निभाती आ रही यामी के लिए यह पहला ग्रे शेड करेक्टर होगा।
मनोज बाजपेयी एक बार फिर रामू के साथ एसोशिएट हो रहे हैं। इस बार वह गोविंद देशपांडे नाम का किरदार निभा रहे हैं, जिसे राम गोपाल वर्मा अरविंद केजरीवाल से प्रेरित बताते हैं। इस किरदार में मनोज का लुक भी काफी दिलचस्प है। रामू ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मनोज बाजपेयी शानदार एक्टर हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल से ज़्यादा अच्छे नहीं।