रामगोपाल वर्मा ने शेयर की अपनी फिल्म 'शशिकला' का पहला पोस्टर

जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को हुआ था

जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को हुआ था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रामगोपाल वर्मा ने शेयर की अपनी फिल्म 'शशिकला' का पहला पोस्टर

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है. वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी. 'शशिकला'. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है. राम गोपाल वर्मा की फिल्म."

Advertisment

उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है."

फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को हुआ था. पांच दिसंबर, 2016 को उनका निधन हो गया था.

film sashikala Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa ram-gopal-varma
Advertisment