मिया मालकोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' ऑनलाइन हुई रिलीज, रामगोपाल वर्मा ने दे डाली यह सलाह

अपने कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो चुकी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मिया मालकोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' ऑनलाइन हुई रिलीज, रामगोपाल वर्मा ने दे डाली यह सलाह

गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ

अपने कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो चुकी है

Advertisment

अमेरिकी एडल्ट स्टार मिया मालकोवा के साथ उनकी विवादास्पद फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले  शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया इस वीडियो में निर्देशक सेट पर कुछ लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे है

 

A post shared by RGV (@rgvzoomin) on Jan 21, 2018 at 9:42am PST

और पढ़ें: Box Office Collection: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की चीन में धाकड़ कमाई जारी, 300 करोड़ क्लब में हुई एंट्री

इस फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किये एडल्ट स्टार मिया मल्कोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' को रिलीज करने के साथ उन्होंने फिल्म को हेडफोन और अच्छी क्वालिटी के स्पीकर का इस्तेमाल करने की सलाह दी

रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म में एडल्ट फिल्म स्टार मिया मल्कोवा है। फिल्म के बोल्ड पोस्टर और टीज़र को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना बोल्डनेस का तड़का होगा। 

सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही खूब वायरल हो गया है, लेकिन फिल्म ने सियासी मोड़ ले लिया है। फिल्म की शूटिंग यूरोप में मालकोवा के साथ हुई है। फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी।

और पढ़ें: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में मेल और फीमेल स्टूडेंट्स के लिए होगा एक ही टॉयलेट

Source : News Nation Bureau

Mia Malkova god sex truth ram-gopal-varma
      
Advertisment