/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/27/81-dssd.jpg)
गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ
अपने कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो चुकी है।
अमेरिकी एडल्ट स्टार मिया मालकोवा के साथ उनकी विवादास्पद फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में निर्देशक सेट पर कुछ लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे है।
A post shared by RGV (@rgvzoomin) on Jan 21, 2018 at 9:42am PST
और पढ़ें: Box Office Collection: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की चीन में धाकड़ कमाई जारी, 300 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
इस फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किये। एडल्ट स्टार मिया मल्कोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' को रिलीज करने के साथ उन्होंने फिल्म को हेडफोन और अच्छी क्वालिटी के स्पीकर का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
Watch #GodSexTruth with head phones or good speakers because it’s @mmkeeravani ‘s music which is its strength as much as @MiaMalkova ‘s Beauty
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 26, 2018
रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म में एडल्ट फिल्म स्टार मिया मल्कोवा है। फिल्म के बोल्ड पोस्टर और टीज़र को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना बोल्डनेस का तड़का होगा।
सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही खूब वायरल हो गया है, लेकिन फिल्म ने सियासी मोड़ ले लिया है। फिल्म की शूटिंग यूरोप में मालकोवा के साथ हुई है। फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी।
और पढ़ें: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में मेल और फीमेल स्टूडेंट्स के लिए होगा एक ही टॉयलेट
Source : News Nation Bureau