Ram Charan Birthday : साल में 41 दिन परिवार और कामकाज से दूर रहते हैं राम चरण, लंबे समय से चल रहा है सिलसिला

साउथ के दिग्गज एक्टर राम चरण (Ram Charan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्मदिन इस बार काफी ज्यादा खास है क्योंकि उनकी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने अपने नाम ऑस्कर किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
art5

Ram Charan( Photo Credit : Social Media)

Ram Charan Birthday : साउथ के दिग्गज एक्टर राम चरण (Ram Charan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्मदिन इस बार काफी ज्यादा खास है क्योंकि उनकी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने अपने नाम ऑस्कर किया है. एक्टर एक शानदार स्टार हैं. उनकी काम की सराहना लोगों ने हमेशा की है.  फैंस एक्टर की सादगी के कायल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राम (Ram Charan Ayyappa Deeksha) भगवान सबरीमाला अयप्पा के बहुत बड़े भक्त हैं, जिसकी झलक आपको हर साल देखने को मिलती होगी. दरअसल, इस व्रत के दौरान  41 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है, जिसमें 41 दिनों तक भक्त भगवान को अपना सबकुछ समर्पित कर देते हैं. 

Advertisment

इसे अयप्‍पा दीक्षा (Ram Charan Ayyappa Deeksha) भी कहा जाता है. आपको बता दें कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन की इच्छा रखने वालों को पहले 41 दिनों तक कठिन अनुष्ठान करना पड़ता है, जिसे 'मंडलम' कहते हैं. इसके लिए 41 दिन तक सारी सुख सुविधाएं छोड़कर ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है. इसी वजह से आपने देखा होगा एक्टर आपको नंगे पांव काले कपड़ों में हर साल सादगी के साथ नजर आते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

घुड़सवारी के लिए राम चरण का प्यार -

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण को बचपन से ही घोड़ों से काफी प्यार था. चेन्नई में रहने के दौरान एक्टर ने इसकी खास ट्रनिंग ली थी, जिसका उनको फिल्मों में भी खूब फायदा मिला. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जब डायरेक्टर राजामौली ने फिल्म मगधीरा के लिए राम चरण से संपर्क किया था, तो उन्होंने उनसे ये पूछा था कि क्या उनको घुड़सवारी आती है ? 

राम चरण एंड्रोसमेंट्स से भी कमाते हैं अच्छा खासा -

राम फिल्मों के अलावा एंड्रोसमेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. एक्टर अपोलो जियो, टाटा डोकोमो, वोलाना और पेप्सी जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं, जिससे वो अच्छी खासी कमाई करते हैं.  

 लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

रामचरण के पास लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन हैं, जिनमें रेंज रोवर वोग (3.5 करोड़), BMW-7 सीरिज (1.32 करोड़), एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़), मर्सडीज बेंज एस क्लास (2.73 करोड़) जैसी कारें शामिल हैं. 

Ram Charan film Ram Charan Birthday Update Bollywood Today News In Hindi Ram Charan birthday bollywood today news RRR Ram Charan Ayyappa Deeksha bollywood Ram Charan oscar 95 Bollywood News south news
      
Advertisment